Marine Electricals (India) share: स्मॉलकैप कंपनी मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। इससे शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बीते शुक्रवार को यह शेयर 5% तक चढ़कर 109.60 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी का मार्केट कैप 1,450 करोड़ रुपये से अधिक है और इसकी ऑर्डर बुक 486 करोड़ रुपये है।
शेयरों के हाल
शुक्रवार को मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों को 5 प्रतिशत के अपर सर्किट में 109.60 रुपये पर बंद हुआ था। इसका पिछले बंद भाव 104.40 रुपये पर था। इसने सालभर में 117% से अधिक का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 122.90 रुपये है और इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 47.65 रुपये है। बता दें कि स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 43.35 रुपये प्रति शेयर से 130 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में FIIs ने कंपनी में 29,521 शेयर या 0.02 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी का कारोबार
मरीन इलेक्ट्रिकल्स (इंडिया) लिमिटेड इलेक्ट्रिक ऑटोमेशन और इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन के सेक्टर में इंटीग्रेटेड सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी सभी प्रकार के समुद्री और औद्योगिक इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स जैसे स्विचगियर, कंट्रोल गियर आदि के निर्माण और बिक्री के कारोबार में सक्रिय है। बता दें कि मार्च तिमाही नतीजों के अनुसार, Q4FY23 की तुलना में Q4FY24 में बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 237.08 करोड़ रुपये और मुनाफा FY24 में 204 प्रतिशत बढ़कर 12 करोड़ रुपये हो गया।
शुक्रवार को बाजार का क्या था हाल?
बता दें कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजारों में चुनाव नतीजों से पहले सतर्कता की वजह से पिछले पांच सेशंस से जारी गिरावट थम गई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बैंकों और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से सेंसेक्स 75 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 74,478.89 अंक के ऊपरी और 73,765.15 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। इस तरह सूचकांक में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया था।