Markets

MOIL के शेयरों में दिखेगी बड़ी हलचल? फटाफट 35% तक बढ़ा दी अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें

मैगनीज अयस्क निकालने वाली सरकारी कंपनी MOIL ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में तगड़ा इजाफा कर दिया है। कंपनी ने आज 1 जून को इसका ऐलान किया और आज से ही बढ़ी हुई दरें लागू हो गईं। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतों में 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12 फीसदी से अधिक बढ़ गया लेकिन रेवेन्यू में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई। शेयरों की बात करें तो 31 मई शुक्रवार को BSE पर यह 3.41 फीसदी की बढ़त के साथ 501 रुपये के भाव (MOIL Share Price) पर बंद हुआ था। 21 मई 2024 को यह 556.05 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था और पिछले साल 1 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 155.20 रुपये के भाव पर था।

MOIL ने कितना बढ़ाया भाव

एमओआईएल के ऐलान के मुताबिक 44 फीसदी या इससे अधिक मैगनीज वाले फेरो ग्रेड्स की कीमत 35 फीसदी बढ़ाई गई है। वहीं 44 फीसदी या इससे कम के मैगनीज वाले फेरो ग्रेड्स की कीमत 30 फीसदी बढ़ेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रोलाइटिक मैगनीज डाईऑक्साइड (EMD) की बेसिक प्राइस 2.09 लाख प्रति टन से 1 हजार रुपये प्रति टन बढ़ाकर 2.10 लाख रुपये प्रति टन कर दिया गया है

कैसी है कारोबारी सेहत

मार्च 2024 तिमाही में माइनिंग कंपनी MOIL को 91.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 12.6 फीसदी अधिक रहा। हालांकि तिमाही आधार पर इसका मुनाफा 40 फीसदी बढ़ा है। ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर यह 3 फीसदी गिरकर 415.9 करोड़ रुपये पर आ गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 36 फीसदी का इजाफा हुआ।

इसके EBITDA की बात करें तो सालाना आधार पर यह 3.2 फीसदी गिरकर 128.3 करोड़ रुपये पर आ गया। EBITDA मार्जिन भी इस दौरान 31 फीसदी से घटकर 30.8 फीसदी पर आ गया। नतीजे के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 2.55 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top