Uncategorized

1 रुपये वाले इस शेयर ने लगाई दौड़, निवेशकों में खरीदने की मची होड़

 

srestha finvest share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी के ट्रैक पर लौटता नजर आया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में तेजी के बीच कुछ पेनी शेयरों ने भी लंबी छलांग लगाई। ऐसा ही एक पेनी शेयर- श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड है। इन्वेस्टमेंट कंपनी- श्रेष्ठ फिनवेस्ट के शेयर में शुक्रवार को करीब 13% की तेजी दर्ज की गई और भाव 1.34 रुपये तक पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 1.33 रुपये थी। दिसंबर 2023 में इस शेयर की कीमत 1.50 रुपये तक गई थी, यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। 28 मार्च 2023 को शेयर 1 रुपये के 52 वीक लो पर बंद हुआ था।

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में श्रेष्ठ फिनवेस्ट घाटे से मुनाफे में आ गई। मार्च तिमाही का प्रॉफिट 5.06 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही यानी मार्च 2023 तिमाही के दौरान 4.61 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 0.70 करोड़ रुपये के मुकाबले 705.71% बढ़कर 5.64 करोड़ रुपये हो

मार्च 2024 को समाप्त समूचे वित्त वर्ष में प्रॉफिट 1.74 करोड़ रुपये था जबकि मार्च 2023 को समाप्त एक वर्ष पहले की इसी अवधि के दौरान 4.97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में बिक्री 363.64% बढ़कर 12.75 करोड़ रुपये हो गई।

कब दिया कितना रिटर्न

एक हफ्ते के दौरान शेयर 15 फीसदी तक चढ़ा है। वहीं, पिछले 6 महीनों में श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को 11% का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो श्रेष्ठ फिनवेस्ट लिमिटेड में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी जीरो है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 100 फीसदी हिस्सेदारी है।

शेयर बाजार का हाल

बीते शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 75.71 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 73,961.31 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 74,478.89 अंक के ऊपरी और 73,765.15 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।  निफ्टी भी गिरावट के दौर से उबरने में सफल रहा और 42.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top