Rama Steel Tubes share: आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट से जुड़ी कंपनी- रामा स्टील ट्यूब्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में शुक्रवार को मामूली तेजी देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 12.24 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। 23 जनवरी 2024 को शेयर 16.82 रुपये तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अगस्त 2023 में यह शेयर 10.66 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
प्रमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो मार्च तिमाही में प्रमोटर्स के पास कंपनी की 56.70 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 43.30 फीसदी शेयर हैं। प्रमोटर्स में नरेश कुमार बंसल के पास कंपनी के 45,97,40,475 शेयर या 29.77 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, रिची बंसल के पास 11,76,96,525 शेयर या 7.62 फीसदी हिस्सेदारी है।
प्रॉफिट में आई गिरावट
मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में रामा स्टील ट्यूब्स का नेट प्रॉफिट 36.79% घटकर 7.13 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही के दौरान प्रॉफिट 11.28 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 399.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 32.80% घटकर 268.27 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में प्रॉफिट 9.26% बढ़कर 29.13 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त पिछले वर्ष के दौरान यह 26.66 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में बिक्री 21.71% घटकर 1046.51 करोड़ रुपये हो गई।
बोनस शेयर का किया था ऐलान
रामा स्टील ट्यूब्स ने इसी साल 2:1 रेश्यो से बोनस शेयर का ऐलान किया था। कंपनी के बोर्ड ने 24 जनवरी को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी थी। रामा ग्रुप स्टील पाइप, ट्यूब और जीआई पाइप का निर्माण करता है। कंपनी की स्थापना 1974 में एचएल बंसल ने की थी।