Welspun Corp Share Price: पाइप कंपनी वेलस्पन कॉरपोरेशन के शेयर में 31 मई को 8 प्रतिशत तक की गिरावट दिखी। मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे उम्मीद के मुताबिक न रहने से शेयर टूटा। बीएसई पर सुबह वेलस्पन कॉर्प का शेयर लाल निशान में 584.50 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 8.4 प्रतिशत तक नीचे आया और 550.05 रुपये के लो को छू गया। कंपनी का मार्केट कैप 14400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 636.95 रुपये और निचला स्तर 252.95 रुपये है। एक दिन पहले कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे जारी किए थे।
वेलस्पन कॉरपोरेशन लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 287.28 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 240.08 करोड़ रुपये रहा था। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 4,543.70 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 4,132.38 करोड़ रुपये थी। तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 4,292.37 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 3,835.55 करोड़ रुपये था।
5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित
वेलस्पन कॉर्प के बोर्ड ने शेयरधारकों को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 जून 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी। अगर यह मंजूर हो जाता है तो 30 दिनों के अंदर इसका भुगतान कर दिया जाएगा।
Welspun Corp का 500 करोड़ जुटाने का ऐलान
कंपनी के बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर कमर्शियल पेपर/ एनसीडी (नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर) जारी करके 500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को भी मंजूरी दे दी। इसके अलावा कंपनी के पास मौजूद वेलस्पन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड (डब्ल्यूजीएसएल) और वेलस्पन ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज लिमिटेड (डब्ल्यूटीएसएल) के 19 प्रतिशत इक्विटी शेयरों को आर्यभट्ट व्यापार प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की भी मंजूरी दी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।