PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) पर बड़ी खबर है. पीएसयू बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में बॉन्ड के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है. इस पूंजी का उपयोग बिजनेस ग्रोथ के लिए किया जाएगा. इस संबंध में फैसला शुक्रवार को हुई बैठक में लिया गया.
8,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी
केनरा बैंक (Canara Bank) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बासेल तीन मानकों के अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड (इक्विटी पूंजी) के जरिए 4,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है. यह बाजार की स्थितियों और जरूरी अप्रूवल के अधीन है. बैंक ने बताया कि इसके अलावा बासेल तीन मानकों वाले टियर दो बॉन्ड के जरिए 4,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को भी मंजूरी दी गई है.
Canara Bank Share Price History
पीएसयू बैंक का शेयर 31 मई को 2.56 फीसदी बढ़कर 118 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 126.53 और लो 58.29 है. बैंक का मार्केट कैप 1,07,033.68 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो साल 2024 में यह 33 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक में 46 फीसदी और एक साल में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. पिछले दो वर्षों में शेयर 188 फीसदी और 3 वर्षों में 267 फीसदी बढ़ा है.