Markets

Market outlook : Exit Poll के पहले बाजार में लौटी तेजी, जानिए 3 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

आज होने वाले जीडीपी डेटा के एलान और 1 जून को लोकसभा आम चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ से पहले 31 मई को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 75.71 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 73,961.31 पर और निफ्टी 42 अंक या 0.19 फीसदी बढ़कर 22,530.70 पर बंद हुआ है। इस सप्ताह के दौरान, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई है।

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद, निफ्टी ने जून एफएंडओ सीरीज की शुरुआत 22,550 से ऊपर की और बाजार तेजी के साथ खुला। हालांकि, इसमें सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन सेंसेक्स निफ्टी पांच दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि डिविस लैब्स, नेस्ले इंडिया, एलटीआईमाइंडट्री, मारुति सुजुकी और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

 

3 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज को रूपक डे का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में एक सीमित दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा। निवेशक चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सबसे ज्यादा कॉल राइटिंग 23000 की स्ट्राइक पर दिखाई दे रही है, जबकि 22500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग है। ये इस बात का संकेत है कि अगले कुछ दिनों में निफ्टी 22500 और 23000 के बीच घूमता रह सकता है। हालांकि, 22500 से नीचे की गिरावट निफ्टी में 22000 की ओर करेक्शन ट्रिगर कर सकती है।

बैंक निफ्टी में आज 21-डे ईएमए से तेज रिकवरी देखने को मिली। ये 49000 के रजिस्टेंस स्तर के पास बंद हुआ है। आरएसआई हायर लोज बना रहा है और एक तेजी वाले क्रॉसओवर की ओर बढ़ रहा है। 21-डे ईएमए यानी 48500 के स्टॉप लॉस के साथ बैंक निफ्टी में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। बैंक निफ्टी के लिए 48500 पर मजबूत सपोर्ट और 49200 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर बैंक निफ्टी डेली चार्ट पर 49200 का रजिस्टेंस पार कर लेता है तो इसमें जल्दी ही 50000 का स्तर देखने को मिल सकता है।

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। यह आज बढ़त के साथ खुला और सारे दिन कंसोलीडेशन मोड में रह कर अंत में 42 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र के रेंज के भीतर कंसोलीडेट हुआ और इसने एक इनसाइड बार पैटर्न बनाया है। इससे अब 22700 – 22400 की रेंज निफ्टी के लिए काफी अहम बन गई है। इस रेंज के किसी भी तरफ टूटने से निफ्टी की दिशा साफ होगी। अब निफ्टी के लिए 22420- 22313 के जोन में सपोर्ट और 22820 – 22900 की रेंज में शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस दिख रहा है।

बैंक निफ्टी में आज भी तेजी जारी रही। ये इंडेक्स लगातार दूसरे कारोबारी में बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटरों में एक पॉजिटिव क्रॉसओवर है जो एक बुलिश संकेत है। ऐसे में उम्मीद है कि बैंक निफ्टी में तेजी जारी रहेगी। बैंक निफ्टी के लिए 48600 – 48500 पर तत्काल सपोर्ट और 49700 – 49800 पर तत्काल रजिस्टेंस है।

डिस्क्लेमर:  दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को  की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top