आज शेयर बाजार में एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस तेजी के बाद 346.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग इस साल 5 मई को मार्च को हुई थी।
आज 10% चढ़ा है कंपनी के शेयरों का भाव
बीएसई में एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स के शेयर 318.25 रुपये के लेवल खुले थे। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 52 वीक हाई 346.60 रुपये के लेवल पर थे। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 313.50 रुपये के लेवल पर था। बता दें, कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों का असर अब शेयरों में भी देखने को मिल रहा है। पिछले 3 कारोबारी सत्रों के दौरान कंपनी इस कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत तक चढ़ चुका है।
पहले दिन ही कंपनी ने किया था निवेशकों का पैसा डबल
लिस्टिंग के दिन ही कंपनी निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया था। कंपनी का जब आईपीओ आया था। तब इसका प्राइस बैंड 142 रुपये प्रति शेयर था। जबकि आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई में 264 रुपये और एनएसई में लिस्टिंग 265 रुपये पर हुई थी।
आईपीओ पर टूट पड़े थे निवेशक
Exicom Tele-Systems को आईपीओ ओपनिंग के आखिरी दिन 129.54 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में इस दिन 119.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 26 फरवरी को खुला था। तब कंपनी ने 178 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए थे।
एक्सिकॉम टेली का 52 वीक लो लेवल 170.25 रुपये और कंपनी का मार्केट कैप 3878.85 रुपये है।
क्या करती है कंपनी?
ईवी चार्जिंग सिस्टम्स देने के मामले में देश की अग्रणी कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी।