Dealing Room Check: कल एग्जिट पोल से पहले बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स निफ्टी करीब आधा परसेंट ऊपर निकले। निफ्टी 22600 के पार निकला। बैंक निफ्टी, मिडकैप और स्मॉल कैप में भी जोश लौटता दिखाई दिया। मैक्वायरी की रिपोर्ट के बाद जोमैटो का शेयर 5 परसेंट लुढ़क गया। मौजूदा स्तरों से 50 परसेंट तक की गिरावट की आशंका जताई। आज अदाणी ग्रुप शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन के साथ खरीदारी नजर आई। अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6% से ज्यादा उछल गया। अदाणी पोर्ट, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी में भी 4 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला। इधर आज डीलर्स के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला। डीलर्स ने आज भारती एयरटेल और आईओसी के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने देश की सबसे दिग्गज कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE INDUSTRIES) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने कहा कि इसमें F&O ट्रेंड के आधार पर BTST रणनीति अपनाने यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। शेयर में MSCI की बिकवाली खत्म हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 40-50 रुपये का उछाल संभव है। आज घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है।
दूसरे स्टॉक के रूप में डीलर्स ने आज रिटेल सेक्टर के शेयर में बुलिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने ट्रेंट (TRENT) के शेयर में पोजीशल खरीदारी की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक HNIs ने शेयर में खरीदारी की है। डीलर्स का कहना है कि शेयर में पोजीशनल उछाल संभव है। जून सीरीज में ये शेयर 100-150 रुपये चल सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)