Markets

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों में 13% तक की तूफानी तेजी, चुनावी नतीजों से पहले निवेशक खटाखट खरीदे रहे शेयर

Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में आज गुरुवार 31 मई को जोरदार तेजी देखी गई। दोपहर 2 बजे के करीब, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 7 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयरों में 4 फीसदी की उछाल देखा गया। अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) में 10 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि अदाणी पावर (Adani Power) में 13 प्रतिशत की तेजी आई और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) में करीब 3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में 4.4 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि अदाणी विल्मर (Adani Wilmar), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एसीसी (ACC) में क्रमश: 3.6 प्रतिशत, 2 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में 9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

इस बीच, लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव भरा रहा। दोपहर 2 बजे के करीब, सेंसेक्स 43 अंक नीचे कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 8 अंक नीचे था।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में अडानी ग्रुप की अर्निंग्स में मजबूत बढ़ोतरी देखी गई। इसका शुद्ध मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़कर 40,129 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA 45 प्रतिशत बढ़कर 82,917 करोड़ रुपये हो गया। जबकि कैश रिजर्व 60,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। ग्रुप ने अपनी दो कंपनियों- अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की सालाना रिपोर्ट में इन आंकड़ों का खुलासा किया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top