Jaiprakash Power Ventures share: गर्मी के मौसम में पावर सेक्टर के शेयरों की हालत भी पस्त है। बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी के बीच जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि अभी इस शेयर की कीमत 19.14 रुपये पर है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 23.99 रुपये है। इसी साल फरवरी महीने में शेयर ने इस भाव को टच किया था। मई 2023 में यह शेयर 5.72 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
कब कितना रिटर्न
जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर ने इस साल बीएसई पर 30% तक रिटर्न दिया है। वहीं, सालभर में पावर शेयर ने 230% का रिटर्न दिया है। पिछले तीन साल में शेयर ने 400% और 5 साल में 700% का तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि, लॉन्ग टर्म में शेयर ने नुकसान भी कराया है। साल 2007 में इस शेयर की कीमत 136 रुपये थी। ऐसे में यह शेयर अब तक 85% से ज्यादा टूट गया है। बता दें कि अलग-अलग कारोबार से जुड़ा जेपी समूह की इकाई जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड देश में बिजली परियोजनाओं का विकास, कार्यान्वयन और संचालन करती है।
मैनेजमेंट में बदलाव
हाल ही में जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने एक बार फिर सुरेन जैन को कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है। कंपनी ने सुनील कुमार शर्मा को अप्रैल 2024 से एक वर्ष की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया है। प्रवीण कुमार सिंह को पांच साल की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार लिखी को छह अगस्त, 2024 से तीन साल की अवधि के लिए गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में जयप्रकाश पावर वेंचर्स का मुनाफा 588.79 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 43.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। मार्च 2024 की तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,863.63 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में इसका प्रॉफिट बढ़कर 1,021.95 करोड़ रुपये हो गया।