Uncategorized

बैटरी वाली गाड़ी बनाने को मिली मंजूरी, इस कंपनी शेयर को खरीदने की मची लूट

Jupiter Wagons share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी के ट्रैक पर लौट गया। ट्रेडिंग के दौरान रेलवे से जुड़ी कंपनी-जुपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयर 7% से ज्यादा बढ़कर 613 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, इस शेयर की क्लोजिंग 610 रुपये पर हुई।

तेजी की वजह

शेयर में तेजी ऐसे समय में हुई जब जुपिटर वैगन्स लिमिटेड की सब्सिडयरी कंपनी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (जेईएम) को बैटरी चालित हल्के कॉमर्शियल वाहनों के लिए ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) से मंजूरी मिल गई। जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ‘जेईएम टेज’ ब्रांड नाम के तहत बैटरी चालित हल्के कॉमर्शियल वाहनों का उत्पादन करेगी।

कंपनी ने कहा-जेम टेज, भारत का पहला एक टन का कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन होगा जो 20 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि जेईएम टीईजेड एक बार चार्ज होने पर 127 किलोमीटर तक चल सकता है।

मार्च तिमाही के नतीजे

जुपिटर वैगन्स लिमिटेड ने अधिक आय के कारण मार्च तिमाही में अपने प्रॉफिट में दो गुना से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की। यह 104.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 22-23 की जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी ने 40.78 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। इस तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 712.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,121.34 करोड़ रुपये हो गई।

तिमाही के दौरान कंपनी ने डबल-डेकर ऑटोमोबाइल कैरियर वैगनों के चार रेक के निर्माण और आपूर्ति के लिए कुल 100 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए। 31 मार्च तक कंपनी की ऑर्डर बुक 7,101.66 करोड़ रुपये है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top