Uncategorized

तीन गुना प्रॉफिट के बाद इस शेयर पर टूटे निवेशक, 160 रुपये पर पहुंच गया भाव

 

Vipul Organics Ltd share: स्पेशल केमिकल कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट तीन गुना से अधिक होकर 1.07 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में प्रॉफिट 29 लाख रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 40.54 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में आय 31.33 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में प्रॉफिट 3.34 करोड़ रुपये रहा।

क्या कहा कंपनी के एमडी ने

विपुल ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के एमडी विपुल पी. शाह ने कहा- हमने तिमाही और सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि देखी है। हमारी घरेलू बिक्री में तेजी देखी जा रही है। हमें उम्मीद है कि आने वाला साल बेहतर रहेगा क्योंकि हमने कागज, सौंदर्य प्रसाधन और बीज रंगाई जैसे नए क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले साल गुजरात के सयाखा में एक ग्रीनफील्ड सुविधा का शिलान्यास किया था, जिसके 2025-26 में पूरा होने की संभावना है।

शेयर का हाल

विपुल ऑर्गेनिक्स के शेयर की बात करें तो यह करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 160 रुपये के पार पहुंच गया। फरवरी 2024 में यह शेयर 237 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। जून 2023 में शेयर की कीमत 100 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

7.15 करोड़ रुपये का ठेका

हाल ही में विपुल ऑर्गेनिक्स को टीएनपीएल से 7.15 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस कंपनी को तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर लिमिटेड (टीएनपीएल) से यह ठेका नीले और बैंगनी पिगमेंट डाई की आपूर्ति के लिए मिला। विपुल ऑर्गेनिक्स ने 2022 में पेपर डाई कारोबार में प्रवेश किया था। कंपनी के कार्यकारी निदेशक मिहिर वी शाह के मुताबिक विपुल ऑर्गेनिक्स अगले तीन साल में इस क्षेत्र से 50 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top