जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 30 मई को अपने ‘JioFinance’ (जियो फाइनेंस) ऐप का वीटा वर्शन लॉन्च करने का ऐलान किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह बेहद आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस ऐप है, जो डेली फाइनेंस और डिजिटल बैंकिंग में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘यह ऐप डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शंस, बिल सेटलमेंट, इंश्योरेंस एडवाइजरी को इंटिग्रेट करता है यानी इन सभी चीजों के लिए यह एकमात्र यूजर फ्रेंडली इंटरफेस होगा। ‘जियो फाइनेंस’ ऐप फाइनेंशिल टेक्नोलॉजी से जुड़े सभी यूजर्स की जरूरतें पूरा करेगा और आपका मनी मैनेजमेंट उंगलियों पर होगा।’
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, ‘हम मार्केट में ‘जियो फाइनेंस’ ऐप को पेश कर काफी उत्साहित हैं। इस प्लेटफॉर्म का मकसद लोगों के फाइनेंस मैनेज करने के तौर-तरीकों में बदलाव करना है। हमारा लक्ष्य यूजर्स के लिए एक प्लेटफॉर्म पर फाइनेंस से जुड़ी तमाम चीजों को आसान बनाना है।’ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30 मई को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 0.3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 348 करोड़ रुपये पर बंद हुए
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) की भविष्य की योजनाओं में लोन सॉल्यूशंस का विस्तार, म्यूचुअल फंड के आधार पर लोन की शुरुआत आदि सुविधाओं की पेशकश करना है। कंपनी के मुताबिक, ‘जियो फाइनेंस’ की प्राथमिकता भरोसा, प्रासंगिकता और पारदर्शिता के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाना है। इस ऐप के मुख्य फीचर्स में तुरंत डिजिटल खाता खोलने की सुविधा, ‘जियो पेमेंट्स बैंक एकाउंट’ फीचर आदि शामिल हैं। JFS का कहना है कि ग्राहकों की संतुष्टि के लिए ‘जियो फाइनेंस’ बीटा वर्शन में लॉन्च करेगा और इसमें बेहतरी के लिए यूजर्स से सुझाव मांगेगा।