गोल्ड लोन फाइनेंसर मुथूट फाइनेंस लिमिटेड ने आज 30 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,056.3 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इसने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 902.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही नतीजों के बीच आज कंपनी के शेयरों में 3.79 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 1673.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 67,176.58 करोड़ रुपये है।
Muthoot Finance के NII में 15 फीसदी का उछाल
मार्च तिमाही में मुथूट फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 15.2 फीसदी बढ़कर 2134.8 करोड़ रुपये हो गई, जबकि FY23 की इसी तिमाही में यह 1853.3 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट में 8 फीसदी की वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कंसोलिडेटेड लोन एसेट अंडर मैनेजमेंट 25 फीसदी बढ़कर 89,079 करोड़ रुपये हो गई, जबकि FY23 में यह 71497 करोड़ रुपये थी।
मुथूट फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024 में 4,050 रुपये करोड़ का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 3474 करोड़ रुपये था, यानी इसमें 17 फीसदी की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2024 में लोन AUM सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 75827 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 63,210 करोड़ रुपये था।
मुथूट होमफिन (इंडिया) का लोन AUM FY24 में 42 फीसदी बढ़कर ₹2,035 करोड़ रहा, जबकि FY23 में यह ₹1,438 करोड़ था। FY24 में लोन डिसबर्समेंट 265 फीसदी बढ़कर 815 करोड़ रुपये हो गया, जो FY23 में 223 करोड़ रुपये था।
रेवेन्यू की बात करें तो FY24 की चौथी तिमाही में यह 85 फीसदी बढ़कर 72 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 39 करोड़ रुपये था। पूरे FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 41 फीसदी बढ़कर 219 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 155 करोड़ रुपये था। कंपनी का PAT FY24 में 78 फीसदी बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY23 में यह 10 करोड़ रुपये था।