एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इमामी लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। इमामी (Emami) के शेयर गुरुवार 30 मई को 18 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 619 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। इमामी लिमिटेड के शेयरों में यह जबरदस्त तेजी मार्च 2024 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। इमामी के शेयर बुधवार को 521.65 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 371.05 रुपये है।
इमामी को हुआ है 146 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा
इमामी लिमिटेड को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 146.75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में इमामी को 141.62 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में इमामी का रेवेन्यू 891.24 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 835.95 करोड़ रुपये था। इमामी ने अर्निंग स्टेटमेंट में कहा है,’कंपनी ने चौथी तिमाही में वॉल्यूम आधारित प्रॉफिट ग्रोथ हासिल की है।’ मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 6 पर्सेंट बढ़कर 211 करोड़ रुपये रहा है। 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में इमामी का मुनाफा 15.42 पर्सेंट बढ़कर 724.14 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2023 में यह 627.41 करोड़ रुपये था।
एक साल में 55% से अधिक चढ़ गए इमामी के शेयर
एफएमसीजी कंपनी इमामी लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 55 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। इमामी लिमिटेड के शेयर 30 मई 2023 को 400.25 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 मई 2024 को 619 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में इमामी के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 4 साल में इमामी के शेयर 225 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 29 मई 2020 को 193.70 रुपये पर थे। इमामी लिमिटेड के शेयर 30 मई 2024 को 619 रुपये पर पहुंच गए हैं।