Trade setup: लगातार उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 50 ने कारोबार के आखिरी घंटे में अपनी जमीन खो दी। 28 मई को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी 23,000 के स्तर को पार करने में विफल रहा और 22,900 से थोड़ा नीचे बंद हुआ। कल बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। दो साल के नए हाई पर बढ़ती वोलैटिलिटी को देखते हुए तेजड़िए सतर्क नजर आए। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि चार्ट फॉर्मेशन से भी तेजी के दौर के खत्म होने का संकेत मिल रहे है। जोरदार रैली के बाद अब बाजार में प्राइस करेक्शन देखने को मिल सकता है। अहम लेवल्स की बात करें तो 23,000 का स्तर अब निफ्टी के लिए एक बड़ा रजिस्टेंस साबित हो सकता है। निफ्टी को 23,100-23,200 की ओर बढ़ने के लिए इस बाधा को पार करना होगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक कंसोलीडेशन जारी रहेगा। निफ्टी के लिए 22,800 और फिर 22,600 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।
28 मई को निफ्टी 44 अंक गिरकर 22,888 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इस बीच, बैंक निफ्टी में पिछले चार लगातार सत्रों में पहली बार करेक्शन देखने को मिला। मुनाफावसूली के चलते बैंक निफ्टी कल 140 अंक गिरकर 49,142 पर आ गया। इंडेक्स ने डेली टाइम फ्रेम पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुल मिलाकर, रुझान तेजी के पक्ष में बना हुआ है। मंगलवार की मुनाफावसूली के कारण चिंतित नहीं होना चाहिए। हाल की रैली के बाद ऐसा होना स्वाभाविक था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 22,969, 23,002 और 23,055
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 22,862, 22,829 और 22,775
बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 49,411, 49,521 और 49,700
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 49,054, 48,943 और 48,765
फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 49,340-49,975
फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 49,050-48,658
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX
मंगलवार को वोलैटिलिटी ने दो साल का नया हाई लेवल छुआ। एग्जिट पोल और लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिल रही। इस मेगा इवेंट यानी चुनाव के खत्म होने तक इसके उच्च स्तर पर बने रहने की संभावना है। 28 मई को इंडिया VIX 4.32 फीसदी उछलकर 24.20 पर पहुंच गया, जो 25 मई, 2022 के बाद का उच्चतम समापन स्तर है।
कॉल ऑप्शन डेटा
मंथली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 23,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। 23,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
22,500 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली। 23,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक
हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। इंफोसिस, नेस्ले, एचसीएल टेक, हैवेल्स और टीसीएस जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।
23 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 23 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें कोरोमंडल इंटरनेशनल, एक्साइड इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एचडीएफसी एएमसी और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के नाम शामिल हैं।
75 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 75 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें इंडिया मार्ट, ग्रेन्यूल्स, पेज इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट के नाम शामिल हैं।
42 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें दीपक नाइट्रेट, अपोलो टायर, इंडिया सीमेंट और एलटीएफ के नाम शामिल हैं।
46 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 46 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें मेट्रोपोलिस, बर्जर पेंट, बलरामपुर चीनी जैसे नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 28 मई को गिरकर 0.94 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.02 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।