PNB Housing Finance Shares: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव एक ब्लॉक डील के चलते आया जिसके तहत आज इसके 500 करोड़ रुपये के शेयरों की ब्लॉक डील होनी थी। इसने शेयरों पर बिकवाली का तगड़ा दबाव बनाया और इंट्रा-डे में यह 8 फीसदी से अधिक टूट गया। कारोबार आगे बढ़ा को भाव में कुछ रिकवरी तो हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 5.45 फीसदी की गिरावट के साथ 745.60 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 8.12 फीसदी की गिरावट के साथ 724.55 रुपये के भाव पर है।
PNB Housing Finance के शेयरों की किसने की ब्लॉक डील
यह तो नहीं पता चला है कि इस ब्लॉक डील के तहत किसने शेयरों को खरीदा और बेचा है लेकिन सीएनबीसी आवाज को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली थी, उसके मुताबिक Asia Opportunities V Mauritius और जनरल अटलांटिक सिंगापुर इसके शेयरों की ब्लॉक डील करने वाले थे। 500 करोड़ रुपये की इस ब्लॉक डील के तहत 69.6 लाख शेयरों की बिक्री होनी थी। इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 717 रुपये प्रति शेयर था। इससे पहले इस साल की शुरुआत में सिंगापुर की निवेशक Investment Opportunities V ने कंपनी में अपनी पूरी 9.88 फीसदी हिस्सेदारी को एक ब्लॉक डील के जरिए 2,106 करोड़ रुपये में बेचा था।
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की कैसी है कारोबारी सेहत
पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26 फीसदी उछलकर 338.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ग्रॉस एनपीए 4.87 फीसदी से गिरकर 1.73 फीसदी पर आ गया। रिटेल ग्रॉस एनपीए भी 2.86 फीसदी से गिरकर 1.67 फीसदी पर आ गया। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 30 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 476.45 रुपये पर था। इस लेवल से 8 महीने में यह करीब 92 फीसदी उछलकर 25 जनवरी 2024 को 913.95 रुपये परल पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से फिलहाल यह 18 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।