NBCC share: सरकारी कंपनी NBCC लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 26 प्रतिशत बढ़कर 136.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 108.4 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। NBCC लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 4,024.5 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 2,813.35 करोड़ रुपये था।
NBCC का सालाना प्रॉफिट
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान NBCC का प्रॉफिट सालाना आधार पर 266.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 401.55 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान परिचालन आय सालाना आधार पर 8,876.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,432.63 करोड़ रुपये हो गई। बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में एबिटा बढ़कर ₹240 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में ₹104 करोड़ से अधिक है। तिमाही में EBITDA मार्जिन 6% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3.7% था।
डिविडेंड का ऐलान
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए निदेशक मंडल ने प्रत्येक ₹1 के भुगतान किए गए इक्विटी शेयर पर ₹0.63 (0.63%) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। फाइनल डिविडेंड का भुगतान एजीएम के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा।
बता दें कि नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए। बीएसई पर एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयर ₹6.25 या 4.31% की गिरावट के साथ ₹138.80 पर बंद हुए।
कंपनी को मिले हैं कई बड़े ऑर्डर
बीते एनबीसीसी लिमिटेड ने बताया था कि उसने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 23,500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हासिल कीं। वित्तवर्ष 2023-24 में प्राप्त प्रमुख ऑर्डरों के बारे में एनबीसीसी ने कहा कि उसे आम्रपाली में लगभग 10,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) के काम मिले हैं।