नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को अच्छी तेजी आई है। एनबीसीसी (NBCC) के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 145.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। एनबीसीसी के शेयरों में यह तेज उछाल अच्छे नतीजों के बाद आया है। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 245 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। एनबीसीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 170.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 38.10 रुपये है।
कंपनी को हुआ है 141 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को मार्च 2024 तिमाही में 141.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 24.6 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में एनबीसीसी (NBCC) को 113.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, मार्च 2024 तिमाही में एनबीसीसी का रेवेन्यू 43 पर्सेंट बढ़कर 4025 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2814 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर कंपनी का इबिट्डा बढ़कर 240.2 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 104.5 करोड़ रुपये था।
14 महीने में 340% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी आई है। एनबीसीसी के शेयर पिछले 14 महीने में 340 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयर 24 मार्च 2023 को 32.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 मई 2024 को 145.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में एनबीसीसी के शेयरों में 240 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 29 मई 2023 को 42.20 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 29 मई 2024 को 145.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में एनबीसीसी के शेयरों में 107 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यानी, एनबीसीसी के शेयरों ने 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक कर दिया है।