Markets

Sumitomo Chemical के शेयरों में 9% का उछाल, Q4 रिजल्ट के बाद 52-वीक हाई पर पहुंचा स्टॉक

सुमितोमो केमिकल इंडिया के शेयरों में आज 28 मई को 9 फीसदी तक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.48 फीसदी की बढ़त के साथ 451.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 482 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने FY24 की मार्च तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 22,551 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 336.40 रुपये है।

Sumitomo Chemical India का नेट प्रॉफिट 52% बढ़ा

जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान सुमितोमो केमिकल का प्रॉफिट सालाना आधार पर 52% बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 110 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही में 652 करोड़ रुपये की तुलना में 3 फीसदी बढ़कर 674 करोड़ रुपये हो गया। ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन (GPM) में सुधार और ऑपरेटिंग कॉस्ट में कम वृद्धि के कारण Ebitda सालाना आधार पर 74 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपये हो गया। एबिटा मार्जिन पिछले वर्ष की तिमाही के 12.4% के मुकाबले सुधरकर 20.8% हो गया।

 

सुमितोमो केमिकल ने निवेशकों को दिए गए अपने प्रेजेंटेशन में कहा कि वह मजबूत डोमेस्टिक और कैपिसिटी डिमांड को पूरा करने के लिए मैन्युफैक्चिरंग फैसिलिटी के अपग्रेडेशन और कैपिसिटी एक्सपेंशन के लिए हर साल कंसोलिडेटेड EBITDA का 15 फीसदी निवेश करती है। सुमितोमो केमिकल ने दो अतिरिक्त लैंड पार्सल खरीदने के लिए एग्रीमेंट किए हैं और ट्रांसफर प्रोसेस जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है।

कैसा रहा है Sumitomo Chemical India के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में सुमितोमो केमिकल इंडिया के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 10 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में स्टॉक ने 12 फीसदी का मुनाफा कराया है। इसके अलावा, पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयरों में 94 फीसदी की तेजी आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top