आने वाले दिनों में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PNB Housing Finance) में 500 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है। हालांकि, हिस्सेदारी बेचने वाले सेलर्स का अभी खुलासा अभी नहीं किया गया है। CNBC Awaaz ने आज 28 मई को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। ब्लॉक डील में कंपनी के 69.6 लाख शेयर बेचे जाने की संभावना है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आज 1.22 फीसदी की गिरावट आई है। BSE पर यह स्टॉक 788.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 20,481.83 करोड़ रुपये है।
PNB Housing Finance: ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 717 रुपये प्रति शेयर
सूत्रों ने बताया कि डील के लिए फ्लोर प्राइस 717 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा मार्केट प्राइस से करीब 9 फीसदी कम है। इस वर्ष की शुरुआत में सिंगापुर स्थित निवेशक इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज वी ने खुले बाजार लेनदेन के जरिए कंपनी में अपनी पूरी 9.88 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,106 करोड़ रुपये में बेच दी थी।
PNB Housing Finance के तिमाही नतीजे
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 338.44 करोड़ रुपये हो गया है। 31 दिसंबर 2023 तक ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) 1.73 फीसदी पर है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 4.87 फीसदी और एक तिमाही पहले की अवधि में 1.78 फीसदी था। 31 दिसंबर 2023 तक रिटेल ग्रॉस एनपीए 1.67 फीसदी है, जबकि 31 दिसंबर 2022 को यह 2.86 फीसदी और 30 सितंबर 2023 को 1.74 फीसदी था।
PNB Housing Finance के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है। हालांकि पिछले एक साल में इसने 63 परसेंट का अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 440 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है।