देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.5 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी ने 13,762 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13,421 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 27 मई को 0.58 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1035.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 6.55 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
LIC की एसेट क्वालिटी में सुधार
मार्च तिमाही में LIC की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) एक साल पहले की समान अवधि के 2.56 फीसदी के मुकाबले 2.01 प्रतिशत हो गया। बीमा कंपनी का वैल्यू ऑफ न्यूज बिजनेस (VNB) 4.66 फीसदी बढ़कर 9,583 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, वीएनबी मार्जिन 60 बीपीएस बढ़कर 16.8 फीसदी हो गया। बीमा कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा भी की है।