सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में 13782 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले के मुकाबले बीमा कंपनी एलआईसी का तिमाही मुनाफा 4.5 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल पहले की समान अवधि में एलआईसी को 13191 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। बीमा कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंड डिक्लेयर किया है। एलआईसी के शेयर सोमवार 27 मई 2024 को 1035.80 रुपये पर बंद हुए हैं।
ग्रुप बिजनेस सेगमेंट में 72.30% रही कंपनी की हिस्सेदारी
कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक, बीमा कंपनी एलआईसी ने इंडियन लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में अपना दबदबा बनाए रखा है। फर्स्ट ईयर प्रीमियम इनकम में कंपनी की हिस्सेदारी 58.87 पर्सेंट रही है। 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में इंडीविजुअल बिजनेस में LIC का मार्केट शेयर 38.44 पर्सेंट रहा है, जबकि ग्रुप बिजनेस सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 72.30 पर्सेंट रही है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की रिपोर्टेड टोटल प्रीमियम इनकम 475070 करोड़ रुपये रही है। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में टोटल प्रीमियम इनकम 474005 करोड़ रुपये थी
चौथी तिमाही में सुधरी एसेट क्वॉलिटी
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बीमा कंपनी एलआईसी की एसेट क्वॉलिटी में सुधार आया है। बीमा कंपनी की ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट (GNPA) सुधार के साथ 2.01 पर्सेंट पर पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2.56 पर्सेंट थी। मार्च 2024 के आखिर में बीमा कंपनी की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 51,21,887 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 43,97,205 करोड़ रुपये था। पिछले एक साल में सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में 71 पर्सेंट का उछाल आया है। एलआईसी के शेयर 29 मई 2023 को 605.30 रुपये पर थे, जो कि 27 मई 2024 को 1035.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में एलआईसी के शेयरों में 54 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक एलआईसी के शेयरों में 21 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है