Uncategorized

IRCTC का चौथी तिमाही में मुनाफा 2% बढ़कर ₹284 करोड़: ₹4 प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनी, एक साल में 67.71% चढ़ा शेयर

 

इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 2% बढ़कर 284 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹278 करोड़ रहा था।

 

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ₹4 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। IRCTC ने आज यानी 28 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए।

बीते एक साल में IRCTC ने 67.71% रिटर्न दिया
रिजल्ट आने से पहले IRCTC का शेयर आज 1.66% गिरावट के साथ 1,083 रुपए पर बंद हुआ। इसने बीते 6 महीने में 54.60% और 1 साल में 67.71% का रिटर्न दिया है। जबकि, इस साल अब तक शेयर 21.43% चढ़ चुका है। हालांकि, बीते 5 कारोबारी दिनों में IRCTC के शेयर ने 4.25% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इसके शेयर 14 अक्टूबर 2019 को बाजार में लिस्ट हुए थे।

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 10.54% बढ़ा
IRCTC का पूरे वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 10.54% बढ़कर ₹1111 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा ₹1005 करोड़ रहा था।

27 सितंबर 1999 को भारतीय रेलवे में शामिल हुआ IRCTC
इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक ‘मिनी रत्न (श्रेणी-I)’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है। IRCTC को 27 सितंबर 1999 को भारतीय रेलवे की एक शाखा के रूप में शामिल किया गया था।

इसका उद्देश्य स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य स्थानों पर कैटरिंग और हॉस्पिटैलिटी को मैनेज करना है। इसके साथ ही बजट होटल्स, स्पेशल टूर पैकेज, इनफार्मेशन एंड कमर्शियल पब्लिसिटी और ग्लोबल रिजर्वेशन सिस्टम के डेवलपमेंट के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देना है। IRCTC का कॉर्पोरेट ऑफिस नई दिल्ली में स्थित है।

IRCTC की कोर एक्टीविटीज

  • कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी
  • इंटरनेट टिकटिंग
  • ट्रेवल एंड टूरिज्म
  • पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (रेल नीर)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top