Shakti Pumps share price: स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को कुछ ही साल में मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है। ऐसा ही एक शेयर शक्ति पंप्स का है। सोलर पंप और मोटर बनाने वाली देश की इस लीडिंग कंपनी के शेयर पिछले 13 महीनों से पॉजिटिव रिटर्न दे रहे हैं। अप्रैल 2023 से इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹404 पर थी, जो वर्तमान में ₹2492 पर है। इस लिहाज से देखें तो शेयर ने निवेशकों को 515% का प्रभावशाली रिटर्न दिया है। बीते 22 मई को ही इस शेयर ने 2,964.70 रुपये के ऑल टाइम हाई को टच किया था। ऐसे में कह सकते हैं कि शेयर फिलहाल बिकवाली मोड में है। हालांकि, पिछले 4 साल में इस शेयर से निवेशकों को 1695% का बंपर रिटर्न मिला है।
शेयर में तेजी की वजह
शक्ति पंप्स शेयर के इस शानदार परफॉर्मेंस की सबसे बड़ी वजह कंपनी को मिल रहे पर्याप्त ऑर्डर हैं। 31 मार्च 2024 तक शक्ति पंप्स की ऑर्डर बुक ₹2400 करोड़ थी। बता दें कि कंपनी को मार्च तिमाही के दौरान कई ऑर्डर मिले। इसमें भारत के महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर 3,500 सोलर फोटोवोल्टिक जल पंपिंग सिस्टम की आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र ऊर्जा विभाग एजेंसी से ₹93 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है।
कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की वजह से भी निवेशकों का भरोसा इस शेयर पर बढ़ा है। यह कंपनी पीएम कुसुम योजना के तहत घरेलू सोलर पंप बाजार में 26% हिस्सेदारी के साथ मार्केट में अपना दबदबा बनाए हुए है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
शक्ति पंप्स ने मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही) में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है। कंपनी का प्रॉफिट 40 गुना बढ़कर ₹89.70 करोड़ हो गया, जिसका श्रेय मजबूत राजस्व वृद्धि को दिया गया। राजस्व की बात करें तो एक साल पहले की तिमाही में ₹182.7 करोड़ से तीन गुना बढ़कर ₹609.3 करोड़ हो गया। FY24 के लिए, कंपनी का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023 में ₹24.1 करोड़ से बढ़कर ₹141.7 करोड़ हो गया। वहीं, राजस्व 41.7% बढ़कर ₹1370 करोड़ हो गया।