पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 27 मई को 8 फीसदी की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.25 फीसदी की बढ़त के साथ 895.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 927.95 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, FY24 की चौथी तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे जारी किए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63.82 फीसदी बढ़ गया है। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3490.51 करोड़ रुपये हो गया है।
कैसे रहे Paras Defence के तिमाही नतीजे
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज (Paras Defence and Space Technologies) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के 58.6 करोड़ रुपये की तुलना में Q4FY24 में बढ़कर 96 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 24.17 फीसदी बढ़कर 79.69 करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि, सालाना आधार पर पारस डिफेंस के नेट प्रॉफिट में गिरावट आई है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 7.34 फीसदी घटकर 9.97 करोड़ रुपये रहा। इसकी नेट सेल्स में सालाना 22.41 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जो 79.69 करोड़ रुपये हो गया।
वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय आंकड़े पारस डिफेंस के लिए कमजोर रहे। इसका नेट प्रॉफिट सालाना 11.12 फीसदी घटकर 32.06 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 36.07 करोड़ रुपये था हालांकि, वित्त वर्ष 2024 में बिक्री में 13.97 फीसदी की वृद्धि हुई, जो बढ़कर 253.50 करोड़ रुपये हो गई।
Paras Defence and Space Technologies के बारे में
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज डिफेंस और स्पेस सेक्टर को हाई प्रिसिजन वाले प्रोडक्ट और टर्नकी सॉल्यूशन प्रदान करती है, जो तीन मेन वर्टिकल डिफेंस और स्पेस ऑप्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉ्ल्यूशन और हैवी इंजीनियरिंग में काम करती है। 31 मार्च तक भारत सरकार के पास कंपनी में 58.94 फीसदी हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर ने बेंचमार्क निफ्टी 50 में 24 फीसदी की वृद्धि की तुलना में लगभग 84 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।