Affle India Shares Price: एफेल इंडिया के शेयरों में सोमवार 27 मई को कारोबार के दौरान 6 फीसदी की जोरदार तेजी आई और इसका भाव 1,304 रुपये तक पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसके मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई। एफेल इंडिया ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़कर 87.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 62 करोड़ रुपये था। वहीं तिमाही आधार पर इसका मुनाफा दिसंबर तिमाही में 76.8 करोड़ रुपये से 14 फीसदी अधिक रहा।
कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 42 फीसदी बढ़कर 506 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 356 करोड़ रुपये था। एफेल इंडिया का मार्च तिमाही में टोटल इनकम 533.49 करोड़ रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 373.34 करोड़ रुपये के मुकाबले 42.89 फीसदी अधिक है।
पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 21.5 प्रतिशत बढ़कर 297 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पहले वित्त वर्ष 2023 में यह 244.58 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 28.5 फीसदी बढ़कर 1,842.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,434 करोड़ रुपये था।
मैनेजमेंट ने कहा, “पिछले 5 सालों में हमारा मुनाफा और रेवेन्यू करीब 5 गुना बढ़ चुका है। हमारे शानदार ROI-लिंक्ड CPCU बिजनेस मॉडल, टेक्नोलॉजी में लगातार निवेश, बाजार और टीम के विस्तार से हमें यह उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली। हम आगे भी अपने ग्रोथ रफ्तार को इसी मजबूती के साथ जारी रखने के लिए तैयार हैं।”
कारोबार के अंत में NSE पर एफेल इंडिया के शेयर 1,260 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 4.55 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले 5 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 33.72 फीसदी का रिटर्न दिया है।