Uncategorized

2 बोनस शेयर और महारत्न कंपनी ने बना दिए 1 लाख के 31 लाख रुपये, अब तीसरी बार दे रही बोनस शेयर

 

महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 21 जून फिक्स कर दी है। यह तीसरा मौका है, जब हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन अपने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने पिछले सालों में दिए गए 2 बोनस शेयर के दम पर 10 साल में ही 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 31 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है।

1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 31 लाख रुपये
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयर 9 मई 2014 को 80.67 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय एचपीसीएल के शेयरों में 1 लाख लगाए होते तो उसे कंपनी के 1240 शेयर मिलते। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने सितंबर 2016 को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने जुलाई 2017 को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। अगर दो बार दिए गए इन बोनस शेयरों को जोड़ दें तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 5580 शेयर हो जाती। एचपीसीएल के शेयर 27 मई 2024 को 557.55 रुपये पर बंद हुए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से 5580 शेयर की वैल्यू 31.11 लाख रुपये होती।

एक साल में 116% चढ़ गए एचपीसीएल के शेयर
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों में पिछले एक साल में अच्छी तेजी आई है। एचपीसीएल के शेयर पिछले एक साल में 116 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। महारत्न कंपनी के शेयर 29 मई 2023 को 257.70 रुपये पर थे। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर 27 मई 2024 को 557.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों में 63 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 342 रुपये से बढ़कर 550 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 594.45 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 239.25 रुपये है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top