टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी टाइटन है। टाइटन (Titan) के शेयरों ने पिछले 20 साल में इनवेस्टर्स को 70000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयर इस अवधि में 4 रुपये से बढ़कर 3400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाइटन ने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर का तोहफा भी दिया है। बोनस शेयर के दम पर टाइटन के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 14 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है।
1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 14 करोड़ रुपये से ज्यादा
टाइटन कंपनी (Titan) के शेयर 14 मई 2004 को 4.81 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 20790 शेयर मिलते। टाइटन ने अपने इनवेस्टर्स को जून 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। अगर बोनस शेयरों को जोड़ लें तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की कुल संख्या बढ़कर 41580 हो जाती है। टाइटन के शेयर 24 मई 2024 को 3414.05 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से 41580 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 14.19 करोड़ रुपये होती। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3885 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2681.30 रुपये है।
10 साल में टाइटन के शेयरों में 998% का उछाल
टाइटन के शेयरों में पिछले 10 साल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। टाइटन के शेयर पिछले 10 साल में 998 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 30 मई 2014 को 310.75 रुपये पर थे। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 24 मई 2024 को 3414.05 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 साल में टाइटन के शेयरों में 177 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। टाइटन के शेयर 31 मई 2019 को 1233.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 मई 2024 को 3400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। टाइटन के शेयर पिछले 4 साल में 300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को 845.40 रुपये पर थे, जो कि अब 3400 रुपये के पार पहुंच गए हैं।