Uncategorized

₹85 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट ने कहा- खरीदो, देगा मुनाफा

IRB Infrastructure Developers Ltd Share: अगर आप किसी शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। आप आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर पर नजर रख सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में तेजी आ सकती है और यह 85 रुपये के पार जा सकते हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर 2% गिरकर 72.55 रुपये पर बंद हुआ।

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एक्सिस सिक्योरिटीज ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स को 86 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड का मौजूदा प्राइस 72.75 रुपये है। बता दें कि पिछले पांच दिन में यह शेयर 10 पर्सेंट और एक महीने में पांच पर्सेंट तक चढ़ा है। हालांकि, पिछले छह महीने में यह शेयर 92% तक चढ़ गया है। इस साल YTD में यह शेयर अब तक 72% तक चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 163% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 27 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 75.85 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 24.97 रुपये है।

कंपनी का कारोबार

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सक्रिय है। यह साल 1998 की कंपनी है और मिड कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 43,812.95 करोड़ रुपये है। बता दें कि 31-03-2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 2504.49 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय दर्ज की, जो पिछली तिमाही की कुल आय 2077.29 करोड़ रुपये से 20.57% अधिक है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही की कुल आय 1698.91 करोड़ रुपये से 47.42% अधिक है। कंपनी ने नवीनतम तिमाही में 324.20 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ दर्ज किया। 31-मार्च-2024 तक कंपनी में प्रमोटरों के पास 34.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 47.2 प्रतिशत, डीआईआई के पास 7.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top