हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। मजबूत तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक में तेजी की उम्मीद जताई है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3.35 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 258.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 51,749 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 277.95 रुपये और 52-वीक लो 54.40 रुपये है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों ने 363 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
क्या है HUDCO पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने HUDCO के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद HUDCO पर कवरेज की शुरुआत “Buy” रेटिंग के साथ की है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹297 रुपये रखा है। इस हिसाब से शुक्रवार के क्लोजिंग प्राइस से स्टॉक में 39% की मजबूत रैली की संभावना है।
कैसे रहे HUDCO के मार्च तिमाही के नतीजे और क्या है ब्रोकरेज की राय
मार्च तिमाही में HUDCO के डिसबर्समेंट में पिछले साल की तुलना में 204.7 फीसदी की वृद्धि हुई और यह ₹10,219 करोड़ हो गया। वहीं, इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पिछले साल की तुलना में 14.8 फीसदी बढ़कर ₹92,654 करोड़ हो गया। तिमाही में हुडको की ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही में 3.14 फीसदी से गिरकर 2.71 फीसदी हो गया, जबकि नेट एनपीए दिसंबर में 0.44 फीसदी से गिरकर 0.36 फीसदी हो गया।
एलारा को उम्मीद है कि HUDCO उन चंद एनबीएफसी में से एक होगा, जिसके एनपीए में अगले दो सालों में गिरावट आएगी। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि HUDCO का ग्रॉस एनपीए वित्तीय वर्ष 2027 तक 1.9% और वित्तीय वर्ष 2030 तक 1.7% तक हो जाएगा।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि HUDCO का लोन 14% से 15% के बीच CAGR से बढ़ेगा, डिसबर्समेंट 28 फीसदी CAGR से बढ़ेगा, जिससे वित्तीय वर्ष 2023 – 2030 में प्रति शेयर आय (EPS) 17 फीसदी CAGR हो जाएगी। HUDCO की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) या कोर इनकम सालाना 8.5 फीसदी बढ़कर ₹761.3 करोड़ हो गई, जबकि नेट प्रॉफिट सालाना 9.5% बढ़कर ₹700 करोड़ हो गया।