Aurobindo Pharma Q4 Results: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड ने शनिवार 25 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 80 प्रतिशत बढ़कर 909 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 508 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 7,580 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,473 करोड़ रुपये था।
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA मार्च तिमाही में सालाना आधार पर करीब 68 प्रतिशत बढ़कर 1,687 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका EBITDA मार्जिन इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बढ़कर 22.3 फीसदी रहा, जो इसके एक साल पहले इसी तिमाही में 15.5 फीसदी था।
कंपनी ने मार्च तिमाही में 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स का कमर्शियलाइजेशन किया, जिसमें पेन-जी, 6-एपीए, इंजेक्टेबल्स और ग्रैनुलेशन शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स पर कंपनी का कुल कैपिटल एक्सपेंडिचर 7 करोड़ डॉलर रहा, जिसमें 3.3 करोड़ डॉलर अकेले पेन-जी प्रोजेक्ट पर खर्च हुआ।
मार्च तिमाही के अंत में, कंपनी का पेन-जी प्रोजेक्ट में कुल निवेश करीब 28.5 करोड़ डॉलर और बायोसिमिलर प्रोजेक्ट में कुल निवेश करीब 34.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर था। तिमाही के दौरान कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर कुल खर्च 392 करोड़ रुपये रहा, जो इसका सेल्स का 5.2% है।
कंपनी के वाइस-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के नित्यानंद रेड्डी ने कहा, “हमें मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के मजबूत नतीजे जारी करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमने नए बाजारों में विस्तार किया, नए प्रोडक्ट लॉन्च किए और कीमतों को स्थिर रखा।” उन्होंने कहा, “हमें आगामी सालों में भी ऐसी ही ग्रोथ जारी रखने की उम्मीद है।”
अरबिंदो फार्मा के शेयर शुक्रवार 24 मई को, 0.30 फीसदी बढ़कर 1,233.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 14.21 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 100.63% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।