नवरत्न कंपनी हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको या HUDCO) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने हुडको के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने बाय रेटिंग के साथ हुडको का कवरेज शुरू किया है। एलारा सिक्योरिटीज ने हुडको के शेयरों का 297 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। शुक्रवार 24 मई के क्लोजिंग प्राइस से हुडको के शेयरों में करीब 40 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। एलारा सिक्योरिटीज का मानना है कि इंडिया की इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग स्टोरी से कंपनी को तगड़ा फायदा मिलेगा।
1 साल में शेयरों में आई 363% की तेजी
हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के शेयरों में पिछले एक साल में जोरदार तेजी आई है। हुडको के शेयर पिछले एक साल में 363 पर्सेंट चढ़ गए हैं। हुडको के शेयर 26 मई 2023 को 55.74 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 24 मई 2024 को 258.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक हुडको के शेयरों में 100 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों ने इस साल के शुरुआती 5 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। हुडको के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 277.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 54.40 रुपये है।
2 साल में शेयरों में 680% का उछाल
हाउसिंग एंड अर्बन डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में पिछले 2 साल में 680 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 27 मई 2022 को 33.15 रुपये पर थे। हुडको के शेयर 24 मई 2024 को 258.50 रुपये पर बंद हुए हैं। हुडको के शेयरों में पिछले 6 महीने में 217 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 नवंबर 2023 को 81.57 रुपये पर थे। नवरत्न कंपनी के शेयर 24 मई 2024 को 258.50 रुपये पर पहुंच गए हैं।
कंपनी को हुआ 700 करोड़ रुपये का मुनाफा
सरकारी कंपनी हुडको को मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में 700.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी का तिमाही मुनाफा 9.54 पर्सेंट बढ़ा है। हुडको को एक साल पहले की समान अवधि में 639.14 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2024 तिमाही में हुडको की टोटल इनकम 2194.04 करोड़ रुपये रही है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1862.41 करोड़ रुपये थी।