Dividend Stocks: कंपनियों की तिमाही नतीजों का सिलसिला जारी है. नतीजे के साथ कंपनियों अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दे रही है. शनिवार को 10 कंपनियों ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है. इन कंपनियों में DOMS Industries, Divis Lab, मवाना शुगर्स, विष्णु केमिकल्स, आंध्रा पेट्रोकेमिकल्स, सह्याद्री इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
DOMS Industries
पेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 2.50 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है. 24 मई को शेयर 0.72 फीसदी बढ़कर 1802.95 के स्तर पर बंद हुआ.
Divis Lab
फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डिविस लैब ने 2 रुपए के फेस वैल्यु पर 1500% यानी हर शेयर पर 30 रुपए के तगड़े फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. 24 मई को स्टॉक 0.30 फीसदी बढ़कर 4122.75 के स्तर पर बंद हुआ.
MAWANA SUGARS
शुगर सेक्टर की कंपनी मवाना शुगर्स ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 4 रुपये यानी 40% डिविडेंड की घोषणा की है. 24 मई को शेयर 0.22 फीसदी बढ़कर 96.73 के स्तर पर बंद हुआ.
VISHNU CHEMICALS
स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी ने अपने निवेशकों को 2 रुपये फेस वैल्यू पर 0.30 रुपये यानी 15% डिविडेंड का ऐलान किया है. 24 मई को स्टॉक 2.31 फीसदी गिरकर 310.55 के स्तर पर बंद हुआ.
KIFS Financial services
NBFC ने अपने निवेशकों को 10 रुपये फेस वैल्यू पर 1.40 रुपये (15%) प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. 24 मई को स्टॉक 0.29 फीसदी बढ़कर 153 के स्तर पर बंद हुआ.
SAHYADRI INDUSTRIES
सीमेंट कंपनी सह्याद्री इंडस्ट्रीज ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 1 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. 24 मई को स्टॉक 3.34 फीसदी गिरकर 361.30 के स्तर पर बंद हुआ.
WEP SOLUTIONS
आईटी कंपनी ने अपने निवेशकों को 10 रुपये फेस वैल्यू पर 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया है. 24 मई को स्टॉक 1.15 फीसदी बढ़कर 36.97 के स्तर पर बंद हुआ.
ANDHRA PETROCHEMICALS
कमोडिटी केमिकल्स कंपनी ने निवेशकों के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया. 24 मई को स्टॉक 1.40 फीसदी गिरकर 92.76 के
Solitaire Machine Tools
कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 1.75 रुपये यानी 17.5% प्रति शेयर का डिविडेंड की घोषणा की. 24 मई को स्टॉक 0.29 फीसदी बढ़कर 83.42 के स्तर पर बंद हुआ.
AMBIKA COTTON MILLS
टेक्सटाइल कंपनी ने निवेशकों को 10 रुपये फेस वैल्यू पर 350% यानी 35 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. 24 मई को स्टॉक 2.14 फीसदी बढ़कर 1594.10 के स्तर पर बंद हुआ.