Uncategorized

महारत्न Power PSU का प्रॉफिट और मार्जिन घटा, निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा; जानें पूरी डीटेल

 

महारत्न पावर कंपनी NTPC ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टैंडअलोन आधार पर Q4 में कंपनी का प्रॉफिट 2% घटकर 5556 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू करीब 3% उछाल के साथ 42532 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 5.48 रुपए से बढ़कर 5.70 रुपए रहा. निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है. यह शेयर 0.7% की तेजी के साथ 375 रुपए (NTPC Share Price) पर बंद हुआ. यह शेयर 380 रुपए के अपने ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है.

NTPC Q4 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में एनटीपीसी का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2% उछाल के साथ 11334 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 20 bps घटकर 26.7% रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 22.05% से घटकर 19.58% रहा. प्रॉफिट मार्जिन 13.73% से घटकर 13.06% रहा. डेट इक्विटी रेशियो 1.24% रहा जो एक साल पहले 1.34% था.

NTPC Dividend Details

NTPC के बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 32.50% यानी प्रति शेयर 3.25 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इससे पहले कंपनी ने 2.25-2.25 रुपए का दो अंतरिम डिविडेंड जारी कर चुकी है. इस तरह FY24 में कुल 7.75 रुपए का डिविडेंड देने का फैसला हुआ है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट को लेकर जानकारी नहीं ह.

NTPC Share Price History

NTPC का शेयर इस समय 375 रुपए पर है. इसका ऑल टाइम हाई 380 रुपए का है जो इसने 3 मई 2024 को बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 2.6%, दो हफ्ते में 5.4%, एक महीने में 6.6%, तीन महीने में 11%, इस साल अब तक 21%, छह महीने में 47%, एक साल में 115% और दो साल में 155% का तगड़ा उछाल आया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top