Uncategorized

ग्रे मार्केट में गदर मचा रहा यह IPO, हर शेयर पर ₹113 मुनाफे के संकेत

Awfis Space Solutions IPO: कार्यस्थल कारोबार से जुड़ी कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। बीते शुक्रवार को यह 11.40 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के 599 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत पेश 86,29,670 शेयर के मुकाबले 9,83,73,951 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 21.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 20.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 3.39 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

सोमवार को बंद होगा आईपीओ

बता दें कि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस का आईपीओ सोमवार को बंद होगा। इसे बुधवार को बोली के पहले दिन ही पूरा अभिदान मिल गया था। आईपीओ में 128 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसमें 12,295,699 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है। शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध किया जाना है। अनुमानित लिस्टिंग तिथि गुरुवार, 30 मई, 2024 निर्धारित की गई है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम

आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 364-383 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम 113 रुपये है। यह 29.50% प्रीमियम को दिखाता है। इसकी लिस्टिंग 496 रुपये पर होने की संभावना है। बता दें कि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 268 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई थी। कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरत और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करेगी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड औफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

बता दें कि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस आईपीओ के एक लॉट में 39 शेयर हैं। कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी और यह भारत की सबसे बड़ी फ्लैक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस कंपनी है। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी भारत के 16 शहरों में मौजूद है। कंपनी के इन शहरों में कुल 169 केंद्र हैं। 31 दिसंबर 2023 तक, कंपनी के 2,295 से अधिक ग्राहक हैं।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top