ऑटोमोबाइल सेक्टर के बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी ने बीते कुछ सालों में अपने ग्राहकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी प्रिकोल लिमिटेड (Pricol Ltd) है। बता दें कि प्रिकोल लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को पिछले 1 साल में करीब 100 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। जबकि यह मल्टीबैगर शेयर अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 1200 पर्सेंट से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है। बता दें कि बीते फाइनेंशियल ईयर 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे में कंपनी को मुनाफा हुआ है। हालांकि, कंपनी के शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 24 मई, शुक्रवार को 0.44 पर्सेंट की गिरावट के साथ 452.25 रुपये पर बंद हुए।
कुछ ऐसा है एक्सपर्ट का अनुमान
दूसरी ओर अगर प्रिकोल लिमिटेड के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने स्टॉक के लिए हाल में ही टारगेट प्राइस को 465 रुपये से बढाकर 500 रुपये कर दिया है। इसका मतलब हुआ कि ब्रोकरेज को स्टॉक में 11 पर्सेंट की बढ़ोतरी की संभावना दिख रही है। इसके अलावा, एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के अनुसार प्रिकोल लिमिटेड ने जनवरी-मार्च 2024 में समाप्त तिमाही के लिए 41.50 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। जबकि कंपनी का नेट प्रॉफिट इस दौरान 140.61 करोड़ रुपये रहा।
कुछ ऐसा रहा है शेयरों का परफॉर्मेंस
अगर कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो कल यानी 24 मई को स्टॉक 454.40 रुपये पर ओपन हुए। वहीं, इंट्राडे ट्रेड के दौरान कंपनी के शेयर 461.50 रुपये तक पहुंचे। जबकि कंपनी के शेयरों का प्रीवियस क्लोज 454.25 रुपये था। दूसरी ओर कंपनी के 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 468 रुपये है। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 211.25 रुपये है। इसके अलावा, अगर कंपनी के कुल मार्केट कैप की बात करें तो यह 5,512.09 रुपये है।