Vodafone Idea Share Price: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 24 मई को 10 प्रतिशत तक की तेजी है। इसकी अहम वजह ब्रोकरेज फर्म UBS की ओर से रेटिंग अपग्रेड किया जाना है। UBS ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए रेटिंग को ‘न्यूट्रल’ से बढ़ाकर ‘बाय’ कर दिया है। पिछले लगभग एक साल में शेयर के लिए यह पहली ‘बाय’ रेटिंग है। इससे पहले इस साल मार्च में UBS ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके ‘न्यूट्रल’ किया था।
वोडाफोन आइडिया का शेयर 24 मई को सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 14.23 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत तक उछलकर 15.43 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार है।
12 महीनों में शेयर की कीमत ₹18 पर पहुंचने की उम्मीद
UBS को उम्मीद है कि Vodafone Idea के शेयर अगले 12 महीनों में 18 रुपये के स्तर तक पहुंच जाएंगे। यह कीमत 23 मई को बीएसई पर शेयर के बंद भाव 14.05 रुपये से 28 प्रतिशत ज्यादा है। लंबित बकाया पर सरकार से राहत के सिनेरियो में, UBS को स्टॉक में लगभग 70 से 80 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना दिख रही है।
12-24 महीनों में 15% से 20% के बीच टैरिफ बढ़ोतरी का अनुमान
ब्रोकरेज ने कहा कि बाजार अगले 12-24 महीनों में 15% से 20% के बीच टैरिफ बढ़ोतरी का अनुमान लगा रहा है। UBS ने पहले वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में टैरिफ में 10% वृद्धि का अनुमान लगाया था।वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह देश का अब तक का सबसे बड़े FPO था। UBS के अनुसार, वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट की ओर से AGR में कटौती या सरकार की ओर से बकाया को इक्विटी में बदलने या किसी प्रकार की रोक के रूप में कुछ राहत मिल सकती है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।