बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने आज 23 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 200 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी ने 116.28 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 38.67 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के शेयरों में आज 0.67 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 533.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 13,367.90 करोड़ रुपये है।
Bikaji Foods International का रेवेन्यू 13% बढ़ा
रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार पिछली दिसंबर तिमाही में 45.99 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का मुनाफा 153 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 12.8 फीसदी बढ़कर 520.82 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 461.69 करोड़ रुपये था।
Bikaji Foods ने किया डिविडेंड का ऐलान
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये के फाइनल डिविडेंड को भी मंजूरी दी। फाइलिंग के अनुसार तिमाही में कंपनी का EBITDA 10.2 फीसदी बढ़कर 67.5 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 61.3 करोड़ रुपये था, जबकि तिमाही में मार्जिन 13 फीसदी रहा।
पिछले एक महीने में बीकाजी फूड्स के शेयरों ने करीब 2 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 2 फीसदी गिरा है। पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है।