डिफेंस सेक्टर से जुड़ीं 3 कंपनियों ने शेयर मार्केट में धमाल मचा रखा है। जहाज बनाने वाली इन 3 कंपनियों कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 725 पर्सेंट तक का उछाल आया है। पिछले एक साल में सबसे ज्यादा तेजी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में आई है। कोचीन शिपयार्ड के शेयर पिछले 5 दिन में 43 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। वहीं, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले 5 दिन में 24 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। जबकि गार्डन रीच के शेयरों में पिछले 5 दिन में 41 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।
725% तक उछल गए कोचीन शिपयार्ड के शेयर
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में पिछले एक साल में 725 पर्सेंट तक का उछाल आया है। कोचीन शिपयार्ड के शेयर शुक्रवार 24 मई 2024 को 2034 रुपये पर पहुंचे और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। कंपनी के शेयर एक साल पहले 25 मई 2023 को 236.65 रुपये पर थे। शिपबिल्डिंग कंपनी के शेयर 24 मई 2024 को 2034 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 245 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने में कंपनी के शेयर 566.30 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
321% चढ़ गए मझगांव डॉक के शेयर
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 321 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 25 मई 2023 को 754.15 रुपये पर थे। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 24 मई 2024 को 3176.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में मझगांव डॉक के शेयरों में 58 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3249.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 747.55 रुपये है
गार्डन रीच के शेयरों में 1 साल में 221% की तेजी
एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी स्मॉलकैप कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 221 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 24 मई 2024 को 1508 रुपये पर पहुंचे और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। गार्डन रीच के शेयर शुक्रवार को 1459.50 रुपये पर बंद हुए हैं। एक साल पहले 25 मई 2023 को कंपनी के शेयर 453.95 रुपये पर थे। पिछले 6 महीने में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में 76 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है।