Star Health Block Deal: स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस के शेयरों में गुरुवार 23 मई को तीन बड़े ब्लॉक डील देखने को मिले। इन ब्लॉक डील में कंपनी के करीब 4.1 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जो इसकी 7.05 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। इन शेयरों का फ्लोर प्राइस 535 रुपये प्रति शेयर था, जिसके आधार पर इस डील की कुल वैल्यू 2,210.50 करोड़ रुपये होती है। मनीकंट्रोल इस ब्लॉक डील में शामिल खरीदारों और विक्रेताओं की तुरंत पहचान नहीं कर सका। हालांकि हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कंपनी के तीन विदेशी निवेशक-एपिस पार्टनर्स, मैडिसन (MIO) और ROC कैपिटल अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे थे।
स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस के हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, एपिस पार्टनर्स के पास कंपनी की 2.61 प्रतिशत हिस्सेदारी, मैडिसन के पास 2.39 प्रतिशत और ROC कैपिटल के पास 1.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रिपोर्ट के अनुसार, तीनों FDI निवेशक ब्लॉक डील के जरिए 25 से 27 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में थे।
ब्लॉक डील के बीच हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ खुले और इंट्राडे में 3 फीसदी से अधिक उछलकर 573.80 रुपये के भाव तक पहुंच गए। NSE पर, सुबह 11 बजे के करीब शेयर 2.79 फीसदी की तेजी के साथ 573.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ब्लॉक डील के चलते इस शेयर का वॉल्यूम भी आज के कारोबार के दौरान बढ़ गया। अब तक चार लाख शेयरों का कारोबार हो चुका है, जो पिछले एक सप्ताह के रोजाना औसत दो लाख शेयरों से अधिक है।
साल 2024 में अभी तक स्टार हेल्थ के शेयरों का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट आई है।
वित्त वर्ष 2024 में स्टार हेल्थ का शुद्ध मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़कर 845 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GRP) 18 प्रतिशत बढ़कर 15,254 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 के लिए संयुक्त रेशियो 96.7 प्रतिशत रहा। इसके अलावा वित्त वर्ष 2024 में इसका क्लेम रेशियो 66.5 प्रतिशत रहा।