हरिओम आटा एंड स्पाइसेज के शेयर पहले ही दिन बाजार में धमाल मचा सकते हैं। हरिओम आटा के शेयर शुक्रवार 24 मई को बाजार में लिस्ट होने जा रहे हैं। हरिओम आटा के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इशारा कर रहा है कि कंपनी के शेयर 300 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 मई को खुला था और यह 21 मई तक ओपन रहा। हरिओम आटा के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 5.54 करोड़ रुपये तक का है।
190 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
हरिओम आटा (Hariom Atta) के शेयर का दाम आईपीओ में 48 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल 145 रुपये चल रहा है। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से हरिओम आटा के शेयर 193 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं, वह लिस्टिंग वाले दिन 302 पर्सेंट के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। आईपीओ से पहले हरिओम आटा एंड स्पाइसेज में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 99.99 पर्सेंट थी, जो कि अब 69.95 पर्सेंट रह जाएगी। हरिओम आटा की शुरुआत साल 2018 में हुई है। कंपनी आटा, मसाले और दूसरे फूड प्रॉडक्ट्स तैयार करती और उन्हें बेचती है।
2000 गुना से ज्यादा लगा है दांव
हरिओम आटा एंड स्पाइसेज(Hariom Atta) का आईपीओ टोटल 2013.64 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 2556.46 गुना दांव लगा है। जबकि अदर्स कैटेगरी में 1432.60 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 3000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 144000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स कंपनी के आईपीओ में 2 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे।