पेज इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए तोहफे का ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए हर शेयर पर 120 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) की तरफ से वित्त वर्ष 2024 में दिया जाने वाला यह चौथा अंतरिम डिविडेंड है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 31 मई 2024 फिक्स की है। पेज इंडस्ट्रीज 22 जून 2024 को या इससे पहले अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कर सकती है। साल 2021 के बाद कंपनी की तरफ से अनाउंस किया गया यह हाइएस्ट डिविडेंड पेआउट है। साल 2021 में कंपनी ने हर शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड दिया था।
कंपनी को हुआ है 108 करोड़ रुपये का मुनाफा
पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) को मार्च 2024 तिमाही में 108 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 38 पर्सेंट बढ़ा है। पेज इंडस्ट्रीज को एक साल पहले की समान अवधि में 78 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 995 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 3 पर्सेंट ज्यादा रहा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 965 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग इबिट्डा 167 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 134 करोड़ रुपये था।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 13% से ज्यादा की गिरावट
पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयरों में पिछले एक साल में 13 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 24 मई 2023 को 41257.85 रुपये पर थे। पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 23 मई 2024 को 35719 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 8 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 38711 रुपये पर थे। पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 23 मई 2024 को 35719 रुपये पर पहुंच गए हैं। पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 42850 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 33100 रुपये है।