जहाज बनाने वाली कंपनियों (शिपबिल्डर्स कंपनियों) के शेयर रॉकेट बन गए हैं। शिपबिल्डर्स कंपनियों के शेयर गुरुवार को 18 पर्सेंट से ज्यादा तक चढ़ गए हैं। सबसे ज्यादा तेजी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में आई है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर गुरुवार को 18 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1424.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचे हैं। कोचीन शिपयार्ड, शिपिंग कॉरपोरेशन और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है।
रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 18 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1424.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च 2024 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। मार्च 2024 तिमाही में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का प्रॉफिट दोगुना बढ़कर 112 करोड़ रुपये पहुंच गया है। साथ ही, मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1000 करोड़ रुपये के लेवल को पार कर गया है। एक साल पहले के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 69 पर्सेंट बढ़ा है।
नोएडा में बेच डाला 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के 650 फ्लैट, फिर भी शेयर लुढ़के
कोचीन शिपयार्ड, शिपिंग कॉरपोरेशन के शेयरों में तेज उछाल
कोचीन शिपयार्ड के शेयर गुरुवार को 13 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1843 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 234.53 रुपये है। कोचीन शिपयार्ड के शेयर बुधवार को 1632.10 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में गुरुवार को करीब 11 पर्सेंट की तेजी आई है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 3110 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने भी गुरुवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है।
विराट कोहली के पास इस कंपनी के 2.67 लाख शेयर, ₹286 पर पहुंचा भाव