Sun Pharma Q4: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने आज 22 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 2654.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में आज 1.21 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1559.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.74 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
Sun Pharma के रेवेन्यू में 9% का उछाल
मार्च तिमाही में सन फार्मास्युटिकल का रेवेन्यू 11,982.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,0930.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 9 फीसदी अधिक है। कंपनी ने मार्च तिमाही में बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। मनीकंट्रोल पोल के मुताबिक आठ ब्रोकरेज ने नेट प्रॉफिट 2412 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया। इसके अलावा, कंपनी का रेवेन्यू 12,241 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।
कंपनी को इसकी अदर इनकम में 62 फीसदी की बढ़ोतरी से मदद मिली है, जो एक साल पहले की तिमाही में ₹373 करोड़ की तुलना में ₹606 करोड़ रही। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA पिछले साल से 8.3% बढ़कर ₹3,034 करोड़ हो गया। यह ₹3,032 करोड़ के अनुमान के मुताबिक रहा। सन फार्मा का EBITDA मार्जिन 24.6% के अनुमान से 70 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 25.3% रहा। हालांकि, मार्जिन पिछले साल से 30 बेसिस प्वाइंट कम रहा।
सन फार्मा ने मार्च तिमाही में 476 मिलियन डॉलर की यूएस बिजनेस सेल्स की जानकारी दी। सालाना आधार पर अमेरिकी फॉर्मूलेशन बिक्री में 10.9 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि, यह नंबर सन फार्मा के लिए अमेरिकी बिक्री का अनुमान लगाने वाले एनालिस्ट्स के सबसे कम अनुमान से कम है। सन फार्मा पर नजर रखने वाले एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था कि अमेरिकी बिक्री 485 मिलियन डॉलर से 531 मिलियन डॉलर के बीच होगी। तिमाही के लिए सन फार्मा की कंसोलिडेटेड टॉपलाइन में यूएस फॉर्मूलेशन सेल्स का योगदान 33.5% रहा।
Sun Pharma ने किया डिविडेंड का ऐलान
सन फार्मा के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है। मार्च तिमाही में भारत में फॉर्मूलेशन की बिक्री पिछले साल से 10.2% बढ़कर ₹3,707 करोड़ हो गई और यह सन फार्मा की कुल कंसोलिडेटेड बिक्री का 31.4% रहा।