Polycab India Share: पॉलीकैब इंडिया के शेयर ने कल मंगलवार का कारोबार के दौरान 52 वीक हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में 5% की तेजी देखने को मिली। इससे इसका मार्केट कैप आज पहली बार 1 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया। इधर, आज घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कारोबारी सेशन के अंत में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 4,14,62,306.56 करोड़ रुपये (4.97 लाख करोड़ डॉलर) रहा। यह इसका अबतक का उच्चतम स्तर है। हालांकि, कारोबार के दौरान सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार मूल्यांकन ने पांच लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा भी पहली बार पार किया।
मंगलवार को बीएसई पर वायर और केबल (डब्ल्यू एंड सी) निर्माता के शेयर की कीमत इंट्रा डे में 5 प्रतिशत बढ़कर 6,843.80 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। पिछले आठ कारोबारी दिनों में 10 मई के बाद से स्टॉक में 18 प्रतिशत की तेजी आई है।
क्यों है तेजी
शेयरों में तेजी के पीछे एक वजह है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसने मार्च 2024 में अपने अब तक के उच्चतम वार्षिक और त्रैमासिक रेवेन्यू और मुनाफा कमाया है। सालभर में फास्ट मूविंग इलेक्ट्रॉनिक गुड्स (एफएमईजी) कंपनी के स्टॉक में 90 प्रतिशत की तेजी है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 6,843.80 रुपये है, इसे कंपनी ने आज ही टच किया है। वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 3,364.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,00,571.82 करोड़ रुपये हो गया।
IPO प्राइस से 13 गुना बढ़ा भाव
आपको बता दें कि पॉलीकैब इंडिया अपने आईपीओ प्राइस 538 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले लगभग 13 गुना यानी 1,172 प्रतिशत बढ़ गया है। कंपनी ने 16 अप्रैल, 2019 को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत की थी। कंपनी भारत में W&C की सबसे बड़ी निर्माता है और FY24 में 18,039 करोड़ रुपये के समेकित कारोबार के साथ सबसे तेजी से बढ़ती FMEG कंपनियों में से एक है।