मई में IPO के जरिये 9,600 करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई, जो पिछले 8 महीनों में सबसे ज्यादा है। इस बीच, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का सिलसिला भी जारी है। मई में अब तक 5 कंपनियां ने IPO के जरिये कुल 9,606.15 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो सितंबर 2023 के बाद प्राइमरी मार्केट में सबसे ज्यादा फंड जुटाने का मामला है। मई में जुटाए गए कुल फंड में से 64 पर्सेंट यानी 6,200 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल से जुटाए गए, जबकि 3,404 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नए शेयर जारी किए गए।
मई में IPO से रकम जुटाने वाली चार कंपनियों का इश्यू 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा था। आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO 3,000 करोड़ रुपये का था। इसके बाद गो डिजिटल जनरल इंश्योरेंस और इंडिजेन लिमिटेड ने क्रमशः 2,615 करोड़ और 1,842 करोड़ रुपये जुटाए थे। चौथे नंबर पर
TBK टेक लिमिटेड थी, जिसने तकरीबन 1,550 करोड़ रुपये जुटाए थे।
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस को 9.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कंपनियों को लिस्ट करने की होड़ मची है, क्योंकि चुनाव नतीजों की वजह से शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।