ग्रेन्युल्स इंडिया के प्रमोटर कृष्णा प्रसाद चिगुरुपति ने कंपनी के 75 लाख शेयर या कंपनी में 3.09 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची है। कृष्णा प्रसाद चिगुरुपति ने बुधवार 22 मई को एक ब्लॉक डील में यह शेयर टोटल 303.81 करोड़ रुपये में बेचे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद ग्रेन्युल्स इंडिया के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 428.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 480.50 रुपये है।
अपना कर्ज घटाने के लिए बेची हिस्सेदारी
ग्रेन्युल्स इंडिया (Granules India) ने कहा है कि इस ‘वन-टाइम एक्टिविटी’ का मकसद पर्सनल डेट (व्यक्तिगत कर्ज) चुकाना और स्मॉल पर्सनल लिक्विडिटी तैयार करना है। कंपनी ने कहा, ‘उन्होंने कंपनी को सूचित किया है कि उनकी ग्रेन्युल्स इंडिया में अपनी शेयरहोल्डिंग्स बेचने की कोई योजना नहीं है।’ इस ट्रांजैक्शन के बाद ग्रेन्युल्स इंडिया में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप शेयरहोल्डिंग 41.96 पर्सेंट से घटकर 38.87 पर्सेंट रह गई है। वहीं, बतौर प्रमोटर चिगुरुपति की कंपनी में हिस्सेदारी 31.69 पर्सेंट रह गई है, जो कि पहले 34.87 पर्सेंट थी।
एक साल में 55% से ज्यादा चढ़े हैं कंपनी के शेयर
ग्रेन्युल्स इंडिया (Granules India) के शेयर पिछले एक साल में 55 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 23 मई 2023 को 275.85 रुपये पर थे। फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 22 मई 2024 को 428.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 290 पर्सेंट के करीब तेजी आई है। कंपनी के शेयर 24 मई 2019 को 110.70 रुपये पर थे। ग्रेन्युल्स इंडिया के शेयर 22 मई 2024 को 428.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। ग्रेन्युल्स इंडिया को मार्च 2024 तिमाही में 129.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 119.6 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1175.7 करोड़ रुपये रहा है।