अडाणी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गोतम अडाणी।
अडाणी ग्रुप ने फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में लगाए गए उन आरोपों को “झूठा और निराधार” बताया है जिसमें कहा गया था अडाणी ग्रुप लो-ग्रेड का कोयला खरीदा और हाई ग्रेड का बताकर महंगे दामों में बेच दिया। अडाणी ग्रुप के इस बयान के बाद उसके शेयरो में रिकवरी दिखी।
ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.63% की तेजी के साथ 3,137 रुपए पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में ये 3,073 रुपए पर आ गया था। वहीं अडाणी पोर्ट 0.53% गिरकर 1,378 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 1,364 रुपए तक आ गया था।
28 डॉलर प्रति टन का कोयला 92 डॉलर में बेचा
फाइनेंशियल टाइम्स ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया था कि जनवरी 2014 में अडाणी ग्रुप ने एक इंडोनेशियाई कंपनी से 28 डॉलर प्रति टन की कथित कीमत पर ‘लो-ग्रेड’ कोयला खरीदा था।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इस शिपमेंट को तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (TANGEDCO) को उच्च गुणवत्ता वाले कोयले के रूप में 91.91 डॉलर प्रति टन की औसत कीमत पर बेच दिया गया था।
पहले भी लगे थे अडाणी ग्रुप पर कोल इंपोर्ट बिल में हेरी-फेरी के आरोप…
- फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अडाणी ग्रुप ने इंडोनेशिया से कम रेट में कोयले को इंपोर्ट किया और बिल में हेराफेरी करके ज्यादा दाम दिखाए। इसी के चलते ग्रुप ने कोयले से जनरेट होने वाली बिजली को ग्राहकों को ज्यादा कीमत पर बेची।
- फाइनेंशियल टाइम्स ने 2019 से 2021 के बीच 32 महीनों में अडाणी ग्रुप के इंडोनेशिया से भारत इंपोर्ट किए गए 30 कोयले शिपमेंट की जांच की। इन सभी शिपमेंट के इंपोर्ट रिकॉर्ड में एक्सपोर्ट डिक्लेरेशन की तुलना में कीमतें ज्यादा मिली। रकम करीब ₹582 करोड़ बढ़ाई गई।
TNEB का गठन 1 जुलाई, 1957 को हुआ था
तमिलनाडु बिजली बोर्ड (TNEB) का गठन 1 जुलाई, 1957 को बिजली (आपूर्ति) अधिनियम 1948 की धारा 54 के तहत तमिलनाडु राज्य में पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन, और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए किया गया था।
फिर इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क को राज्य के सभी गांवों तक फैलाया गया। TNEB को 1.11.2010 को TNEB लिमिटेड, तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TANGEDCO), और तमिलनाडु ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (TANTRANSCO) में रिस्ट्रक्चर किया गया।